CG News: रायपुर में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 हजार संदिग्धों से पूछताछ- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग और कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर में भी घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने लगभग 2 हजार बाहरी संदिग्धों को बसों में लेकर पुलिस लाइन लाया है, जहां उनकी गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन लोगों को उठाया है, जो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। संदिग्धों में पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं। पुलिस इन संदिग्धों का आधार कार्ड मशीन से वेरिफिकेशन कर रही है और उनके डेटा का मिलान किया जा रहा है। अगर किसी को संदिग्ध पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this