मुंगेली ब्रेकिंग :कमिश्नर डॉ अलंग ने एसडीएम और तहसील कार्यालय में लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरूस्त करने के दिए निर्देश

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली :बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज जिले के तहसील कार्यालय मुंगेली पहुंचे और वहां एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में विभिन्न शाखाओं द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन भू-अर्जन के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, सर्विस बुक और रिकार्ड रूम, डब्लू वी एन, माल जमादार, नकल शाखा, नायब नजीर, राजस्व न्यायालय, रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नाजरात शाखा सहित अन्य शाखा के समस्त पंजियों का अवलोकन किया और सभी शाखाओं के पंजियों को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने नक्शा अपडेट, डिजीटल हस्ताक्षर, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डाॅ. अलंग ने धारा 107, 116, और 151 के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने आर सी सी. वसूली के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और आर सी.सी. वसूली के प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने केश बुक, नकल पंजी शासकीय कर्मियों के सर्विस बुक, सेवा सत्यापन और वेतन वृद्धि, किसान किताब पंजी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, बिलासपुर राजस्व संभाग बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर (राजस्व)  अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, तहसीलदार  लीलाधर धु्रव सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this