Share this
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बावजूद पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान मिलने जा रही है। बीजेपी ने धामी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। बुधवार यानी कल उनकी ताजपोशी की जाएगी। धामी के साथ उनकी कैबिनेट को भी कल ही शपथ दिलाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। धामी के साथ उनकी कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। सोमवार को विधायक दल की बैठक में धामी को पुनः सीएम बनाने का फैसला लिया गया।