बच्चियों के लिए जागरूकता मुहिम चलाया- जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू

नव वर्ष न्यूज़ मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू द्वारा लोरमी के  स्कूल मे बच्चियों को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया और साथ ही साथ बच्चों को आत्मनिर्भर कैसे बनना है और अपनी आत्मरक्षा कैसी करनी है इसके बारे में बच्चियों को जागरूक कैसे होना है इसके बारे में श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू द्वारा बच्चियों को बताया गया।

 

विश्वाधारंम सौम्य एक नई उड़ान एवं स्वामी विवेकानंद समाज सेवी संस्था द्वारा विकाशखण्ड लोरमी के हायर सेकेंडरी स्कूल खपरीकला में कक्षा 9वी से 12वी तक की बालिकाओं को महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर सभी स्कूली बच्चियों को महावारी के समय स्वच्छता के साथ पैड का सही इस्तेमाल कैसे करते हैं इसके लिए जागरूक किया एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान किया एवं संस्था द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति  बच्चियों को जागरूक किया गया।

 

बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच बेड टच के विषय मे विस्तार से बताया एवं आत्मरक्षा के गुण बताया गया ।

बच्चियों को जागरूक करने मे सुश्रीसौम्य रंजीता, श्रीमतिचुन्नी मौर्य ,श्रीमती सरस्वती का विशेष सहयोग रहा