Share this
संसद में शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा से विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के बाद से ये लोग संसद परिसर में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले पर पूरे संसद सत्र के दौरान विपक्ष हमलावर है. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने इस पर मोदी सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार मामला सुलझाना ही नहीं चाहती इसीलिए अब तक मामला नहीं सुलझ रहा.