CG News: घोरपुरा में मिनाक्षी विनय साहू बनी उपसरपंच, पहली बार आवासपारा को मिला नेतृत्व करने का मौका- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत घोरपुरा में आज उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें मिनाक्षी विनय साहू को जीत मिली, संयुक्त प्रयास से विनय साहू को जीत मिली, चुनाव प्रक्रिया में प्रमुख रूप से बृजेश सिंह परिहार, भजन लाल साहू, संतोष कुमार साहू, बराती राम साहू, टेकचंद साहू, बरसाती ध्रुव, बिहारी साहू सक्रिय रूप से शामिल रहे, इसके अलावा पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, पंचायत सचिव और कोटवार की उपस्थिति में शांति पूर्ण चुनाव हुआ।

इस मौके पर सभी पंचायत सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे, प्रमुख पंचो में पूर्णिमा रूपेश परिहार, सुकृति मनीलाल साहू, गंगा मनोज साहू, बराती साहू, संतोष साहू शामिल थे

इस ऐतिहासिक चुनाव में पहली बार आवासपारा को नेतृत्व करने का मौका मिला, इस मोहल्ले से पहली बार कोई उपसरपंच बना है। इस उपलब्धि से गाँव मे खुशी का माहौल है और लोग इस चुनाव के नेतृत्वकर्ता रणनीतिकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत उपसरपंच व पंचो ने इस अवसर पर घोषणा की वह गांव के समग्र विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब गांव के विकास कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि बुनियादी सुविधाएं और जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। इस नई उपलब्धि से ग्राम पंचायत में न केवल विकास कार्यो को गति मिलेगी, बल्कि गाँववासियो को भी अपनी समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।

Share this