Share this
NV News:- मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत लालाकापा में हाल ही में उप-सरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें पुनिमा रामफल धुव को निर्विरोध उप-सरपंच चुना गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन सिंह, सचिव रंजीत कोसले और रोजगार सहायक भरत साहू की उपस्थिति में हुआ। इसके अलावा, पीठासीन अधिकारी और सहायक पीठासीन अधिकारी भी निर्वाचन कार्य में शामिल थे।
इस चुनाव में ग्राम पंचायत लालाकापा, लछनपुर और महुआमड़वा के पंचों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और निर्विरोध उप-सरपंच के रूप में पुनिमा रामफल धुव का चयन किया। यह चुनाव कार्य पूरे उत्साह और शांति के साथ संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान सभी पंचों ने सहयोग किया और ग्राम पंचायत के विकास को लेकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया।
इस मौके पर सभी पंचायत सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित थे। प्रमुख पंचों में क्षमा श्रीराज सिंह, राधिका प्रमोद सिंह, गिरजा शिवसंकर ठाकुर, प्रमिला रामचरण साहू, जानकी भजन साहू, शशि इकेश्वर दीवाकर, रागिनी रामायण मणिकपुरी, प्रमोद निषाद, धनउ साहू, रजनी रामस्वरूप निर्मलकर और पूजा रात्रे शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर गांव के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और उप-सरपंच के रूप में पुनिमा रामफल धुव के नाम पर सहमति जताई।
इस ऐतिहासिक चुनाव के साथ ही महुआमड़वा गांव को 35 सालों बाद एक नई पहचान मिली है। यह पहली बार है जब इस गांव से कोई उप-सरपंच बना है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है और लोग ग्राम पंचायत के मुखिया का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच ने इस अवसर पर घोषणा की कि वह गांव के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि यहां की बुनियादी सुविधाएं और जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। इस नई उपलब्धि से ग्राम पंचायत में न केवल विकास कार्यों को गति मिलेगी, बल्कि गांववासियों को भी अपनी समस्याओं के समाधान में तेजी से मदद मिल सकेगी।