Share this
N.V.News जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के फर्नेस सेक्शन में काम कर रहे मजदूरों के साथ अचानक गंभीर दुर्घटना घटित हो गई, जिसमें 13 से ज्यादा मजदूर झुलसकर घायल हो गए।इनमें से 4 की हालत गंभीर है। 3 मजदूरों को रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है, जिनका ICU वार्ड में इलाज जारी है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि घायल मजदूरों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूजराम चंद्रा, प्रसन्नजीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृजकिशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं। इनमें अधिकांश मजदूर दूसरे राज्यों के हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर आकाश छिकारा तथा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्लांट प्रबंधन से पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने घायल मजदूरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घायलों को हरसंभव बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम चांपा सुमित बघेल समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।