Share this
NV News रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर आज सुबह CBI की टीम ने दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शराब और कोयला घोटालों से जुड़े मामलों में पूछताछ के लिए की जा रही है।
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। CBI की टीम के साथ इस कार्रवाई में उनके सहयोगियों के घर भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर पर भी CBI अधिकारियों ने दबिश दी
भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1904725260081258582?t=tC1WztazwCh6BHi5rh74kg&s=19
इसके अलावा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा और IPS अधिकारी आरिफ शेख के घर भी ED की टीम ने छापे मारे हैं। भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है।
कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है और आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री को निशाना बना रही है।