Share this
NV News:रायपुर: महादेव सट्टेबाजी एप से जुड़े बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में सीबीआई ने मंगलवार, 26 मार्च को प्रदेश के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के घरों पर दबिश दी। सीबीआई की टीमों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, और विभिन्न आईपीएस अधिकारियों के आवास पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। यह जांच महादेव सट्टा एप के संचालन और उससे जुड़ी वित्तीय लेनदेन को लेकर की जा रही है।
सीबीआई की 10 से अधिक टीमों ने तड़के रायपुर से अपनी कार्रवाई शुरू की। एक टीम रायपुर में भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची, जबकि बाकी टीमों ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, और आईपीएस अधिकारियों अभिषेक पल्लव, आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख़, और अभिषेक माहेश्वरी के घरों की तलाशी ली।
इसके अलावा, उन सिपाहियों के घरों पर भी छापेमारी की गई, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे महादेव सट्टा नेटवर्क में सक्रिय थे। इनमें सिपाही नकुल और सहदेव के घर भी शामिल थे, जो कि नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई ने प्रदेश भर में सनसनी मचा दी है, खासकर उन नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आने के बाद, जिनका महादेव सट्टा एप से संबंध होने का आरोप है।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, इस पूरे मामले में महादेव सट्टा एप के जरिए बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है, और यह कार्रवाई उसी सिलसिले में की जा रही है। जैसे ही सीबीआई की टीमें इन नेताओं और अधिकारियों के घर पहुंची, उनके समर्थकों का भी जमावड़ा इन स्थानों पर होने लगा।
फिलहाल, सीबीआई ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ये कार्रवाई राज्य में सट्टेबाजी के मामले में सीबीआई की ओर से की गई सबसे बड़ी छापेमारी मानी जा रही है। सीबीआई द्वारा की गई इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है, और प्रदेशवासियों में भी इस पर बहस छिड़ी हुई है।