CG NEWS: कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर में बनने जा रहा टेंट सिटी,मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन…NV न्यूज़
Share this
NV NEWS-रायपुर। राज्य ब्यूरो। 24 फरवरी से होने जा रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए टेंट सिटी निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नारियल फोड़ा गया, मिठाइयां भी बांटी गई। यहां एक भव्य पंडाल लगेगा, जिसमें 13-14 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर आए थे। उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया था, उसके आधार पर हम लोग काम आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि टेंट के दोनों तरफ किचन भी होगा। पत्रकारों के लिए अलग से पंडाल बन रहा है, जहां सारी सुविधाएं होंगी। आयोजन स्थल पर कांग्रेस के इतिहास की प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों संबंधी स्टाल भी लगेंगे। छत्तीसगढ के सी-मार्ट में जो वस्तुएं आदिवासी भाई-बहन और स्व-सहायता समूह बना रहे हैं, उनको भी विक्रय के लिए रखा जाएगा।
