Share this
NV News:- मुंगेली। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। बिजली विभाग की लापरवाही और सुस्त रवैए के चलते आमजन परेशान हैं। कई क्षेत्रों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहना आम बात हो गई है, जिससे न सिर्फ घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।
शहर के वार्डों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगातार बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली काट दी जाती है और कई बार यह कटौती 5 से 6 घंटे तक चलती है। गर्मी के इस मौसम में जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं बिजली गुल होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब भी बिजली गुल होती है, विभाग के पास कॉल करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता। कई बार तो फोन उठाया ही नहीं जाता। विभाग की ओर से न तो मेंटेनेंस की जानकारी दी जाती है और न ही किसी तकनीकी खामी की। इससे लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
ग्राम पंचायतों में भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं है। खेतों में काम कर रहे किसानों को सिंचाई के लिए जरूरी बिजली समय पर नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि बिजली की लगातार कटौती से दुकानों का कामकाज प्रभावित हो रहा है और जनरेटर का खर्च अलग से बढ़ गया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने बिजली विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।