Share this
IPL :- 2022 के मेगा आक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को रिटेन नहीं किया है। वहीं ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह और टीम की तारीफ की है। उनका कहना है कि धौनी ने निजी तौर पर उनको करियर में मदद की।
वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कहा कि एमएस धौनी ने व्यक्तिगत रूप से उनके करियर में बड़ी भूमिका निभाई है। ब्रावो ने ये भी कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में दोनों की शानदार विरासत है। एएनआइ के साथ बातचीत में ब्रावो ने धोनी की प्रशंसा और आइपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके की विरासत के अलावा कई मुद्दों को लेकर बात की।
वहीं, एमएस धौनी के बारे में बात करते हुए डीजे ब्रावो ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि एमएस धौनी और मैं एक दूसरे को दूसरी मां से भाई कहते हैं। हमने एक मजबूत दोस्ती विकसित की है। वह खेल के ग्लोबल एंबेसडर हैं और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरे करियर में मदद की है। हम दोनों की सीएसके में एक महान विरासत है और हमने उस फ्रेंचाइजी को सबसे प्रभावशाली फ्रेंचाइजी में बदलने में मदद की है और यह इतिहास की किताबों में रहेगा। हमारी एक मजबूत दोस्ती है और यह किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।” ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी टीम के लिए खेलने उतरे थे।