ओमिक्रोन के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में क्या फिर से बंद होंगे स्कूल? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

NV News रायपुर :-संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कोरोना के नया वेरिएंट B.1.1.529 ओमिक्रॉन को देखते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि इसके पहले कि संक्रमण फैले समस्त शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया जाना चाहिए

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक के बाद कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा हो रही हैं. एयरपोर्ट में फिर से पाबंदी और कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में पिछले महीने से पूर्ण क्षमता के साथ खुले स्कूल बंद करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लेकिन इस चर्चा पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने विराम लगा दिया है.

बंद नहीं होंगे स्कूल

दरअसल कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले स्कूल शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है कि पूरी गाइडलाइन का पालन करावते हुए स्कूल खोले गए हैं. पिछले डेढ़ साल से स्कूल बंद थे तो बच्चों की पढ़ाई में बहुत नुकसान हुआ हैं. टेकाम ने कहा कि पूरी क्षमता के साथ स्कूलों का संचालन किया जाएगा. ओमिक्रोन का इतना असर नहीं हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस भी कम हैं.

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 हजार 645 सैम्पलों की जांच हुई है. इसमें 27 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश के 17 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं है. लेकिन बालोद, बिलासपुर एवं गौरेला-पेंड्रा – मरवाही से 01-01, दुर्ग, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से 02-02, बलौदाबाजार, रायगढ़, कोरबा एवं मुंगेली से 03-03 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *