Share this
N.V.News तखतपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 75 साल पूरा होने के अवसर पर शनिवार तखतपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तखतपुर छात्र-तेजस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे थे। दोपहर 12.30 बजे संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंचीं और स्कूल के प्राचार्य को रजिस्टर दिखाने की बात कही। साथ ही कार्यक्रम की सूचना क्यों नहीं दी गई है।
इसी बात एबीवीपी के कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत करने लगे। धीरे-धीरे जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ गया और झुमाझटकी के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद बीजेपी नेता हर्षिता पांडेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ तखतपुर थाना पहुंचीं। दोपहर 12 बजे से थाना के सामने धरने पर बैठ गई और विधायक रश्मि सिंह व जितेंद्र पांडे के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग करने लगी।
थाना के सामने विधायक का पुतला जलाया:
पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं करने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में थाना के सामने संसदीय सचिव व विधायक रश्मि सिंह का पुतला दहन किया। इस दौरान हर्षिता पांडेय ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर अपराध दर्ज नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बीजेपी नेता हर्षिता पांडेय ने कहा कि स्थानीय विधायक रश्मि सिंह जबरन कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। इसको लेकर थाना में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय अपने समर्थकों के साथ तखतपुर पहुंची जहां एबीवीपी के नेताओ के साथ घटना के विरोध में एफआईआर करवाने तखतपुर थाने गए,पुलिस द्वारा जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई जिससे गुस्साए BJP कार्यकर्ताओ ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की जिससे आज दिनभर बवाल मचा रहा।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी,प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव,प्रदेश मंत्री सुश्री राशि त्रिवेदी ने कहा:
तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक द्वारा मारपीट की घटना की गई जो घोर निंदनीय है,क्षेत्रीय विधायक को कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज विधायक और उनके समर्थकों ने मारपीट की है जो घोर निंदनीय है,पुलिस प्रशासन कांग्रेस नेताओं के दबाव में काम कर रही है।