CG NEWS: चुनाव आयोग ने IAS अधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक पद से हटाया- नववर्ष न्यूज

N.V.News रायपुर:  चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में चुनाव पर्यवेक्षक को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ आईएएस अधिकारी लालतिनखुमा फ्रैंकलिन को चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया है उनकी जगह पर आईएएस अधिकारी अनुराग पटेल को नियुक्त किया गया है।

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी चुनाव पर्येवक्षकों को हटाया है. मध्य प्रदेश में सिवनी मालवा और होशंगाबाद विधानसभा में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात उदय नारायण दास को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी आर गिरीश को तैनात किया गया है. मिजोरम के लुंगलेई जिले में व्यय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात आईआरएस अधिकारी गौरव अवस्थी को भी चुनाव आयोग ने हटा दिया है।