बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू का प्रथम मुंगेली आगमन,लोगों में खुशी का माहौल…NVन्यूज़

Share this

N.V. न्यूज मुंगेली:  पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव तोखन साहू का कल सुबह 10:00 बजे मुंगेली आगमन हो रहा है  उन्हें बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने उपरांत प्रथम मुंगेली जिला आगमन हो रहा है जिले से सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि हमेशा से ही लोकसभा में मुंगेली का दबदबा रहा है  मुंगेली जिले के लोग स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं ऐसा जब होता है जब किसी की लोकप्रियता एवं सरलता व व्यवहार ही इन सभी का कारण होती है जिससे एक साधारण व्यक्ति को जनप्रतिनिधि का दर्जा प्राप्त होता है

बता दे की कल सुबह 10:00 बजे मुंगेली में प्रथम आगमन हो रहा है भाजपा सांसद प्रत्याशी साहू जी  महिला मोर्चा के कार्यक्रम कृषि उपज मंडी मुंगेली में सम्मिलित होंगे|

Share this