Share this
NV News:- बिलासपुर। शहर में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती से दोस्ती कर पहले उसे शादी के सपने दिखाए और फिर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी बहाने बनाने लगा और अंततः उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। परेशान होकर युवती ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
व्हाट्सएप ग्रुप से हुई थी पहचान
जानकारी के अनुसार, पीड़िता बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र की रहने वाली है और एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत है। करीब एक साल पहले उसकी पहचान सारंगढ़ के मड़वाभाठा निवासी घनश्याम जांगड़े उर्फ विक्रम से हुई थी। आरोपी के परिजनों ने उसका बायोडाटा एक सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती बढ़ी और जुलाई 2024 से वे मिलने लगे।
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
आरोपी ने अपनी मीठी बातों से युवती को शादी के सपने दिखाए और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसी बीच उसने युवती से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए ले लिए। युवती को भरोसा था कि उसे जल्द ही नौकरी मिल जाएगी, लेकिन समय बीतता गया और कोई नौकरी नहीं मिली।
जब शादी का दबाव पड़ा, तो बदला रंग
जब युवती ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे और शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी बहाने बनाने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी और आखिरकार उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। आरोपी के इस रवैये से आहत होकर युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।