छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रशासन को”जेल भरो आंदोलन” की चेतावनी

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर 15 दिसम्बर 2021 को रायपुर में “जेल भरो आंदोलन” का करने का ऐलान किया है छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा रायपुर जिलाधीश अधिकारी को आवेदन देकर रायपुर में “जेल भरो आंदोलन” की अनुमति मांगी गई है।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत 109000 सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर 11 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन में बूढ़ा तालाब रायपुर में बैठे हैं।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश में कार्यरत समस्त 109000 सहायक शिक्षक 15 दिसम्बर 2021 को “जेल भरो आंदोलन” करेंगे और कहा है कि हमारी मांग अगर पूरी नही होगी तो 15 दिसम्बर 2021 को रायपुर में प्रदेश में कार्यरत समस्त सहायक शिक्षक “जेल भरो आंदोलन” का आह्वान किया है जिसमे समस्त सहायक शिक्षक शामिल होंगे।

प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के वजह से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है दो साल कोरोना काल मे लॉकडाऊन में स्कूल बंद रहने के बाद हालात सामान्य होने पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल में बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई लेकिन अब प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षको द्वारा अपनी वेतन विसंगति मांग को लेकर हड़ताल पर जाने के वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सहायक शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई आश्वासन ना देने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के सहायक शिक्षको के हड़ताल पर जाने के अभी तक छत्तीसगढ़ शासन ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है और ना ही सहायक शिक्षकों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई आश्वासन दिया गया है।