मुंगेली के विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय में विगत 21 वर्षों से मनाई जा रही गीता जयंती समारोह

NV News मुंगेली – विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली के द्वारा विगत 21 वर्षों से गीता जयंती समारोह मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य गीता के प्रचार प्रसार के साथ-साथ लोगों को गीता के उपदेशों से चलने की शिक्षा दी जाती है गीता उपदेशक पंडित अयोध्या प्रसाद जी द्वारा गीता के सार व भारतीय संस्कृति गीता से प्रेरणा शिक्षा जीवन जीने की शैली व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की सहायक होती है गीता ,प्रवचन के माध्यम से श्रोताओं को यह उपदेश दिया गया कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार भगवत गीता का अध्ययन व अनुसरण करें

गीता जयंती समारोह मे दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम बच्चों के द्वारा कराया गया जो गीता पर आधारित होती हैं जिसमें श्लोक गायन व्याख्यान लेखन तथा गीता के ऊपर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय के प्राचार्य श्री पारथ कुलमित्रस्वारथ कुलमित्र संजय पांडे जितेश चंद्राकर महेश ध्रुव अमन सोनकर मिलाप यादव ललित देवांगन देवी दत्त मिश्रा संतोषी कुलमित्र शीला यादव आशा देवांगन टेशु जायसवाल घनेश्वरी आशा नूतन पांडे पूजा कश्यप मीना सोनी हीरालाल चंद्राकर प्रांशु कुलमित्र प्रथम मुस्कान अदिति विशेष अतिथि रामखिलावन सिंह परिहार व जगदीश देवांगन ने अपना सहयोग प्रदान किया