Unnatural Death: रायपुर पैसेंजर ट्रेन में युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पैसेंजर ट्रेन के अंदर युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। घटना टिटलागढ़–रायपुर पैसेंजर ट्रेन की बताई जा रही है। जैसे ही मामले की जानकारी रेलवे स्टाफ को मिली, तत्काल स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलने पर रायपुर स्टेशन पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रेन से उतरवाकर कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के थानों और रेलवे रिकॉर्ड के माध्यम से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी हुई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक ट्रेन में अकेला था या उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share this