रायपुर ब्रेकिंग-अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई 2 लोग घायल देखें पूरा वीडियो-NV NEWS

Share this

NV NEWS-रायपुर- नया साल शुरू होते ही दुर्घटनाओं का दौड़ शुरू हो गया, नए साल के जश्न में मशगूल कुछ युवक कार से सफर कर रहे थे इसी दौरान कार दुर्घटना का शिकार हो गया

मिली जानकारी के अनुसार कार हुंडई कंपनी की क्रेटा कार थीं कार में कुल 3 लोग सवार थे हादसे के बाद तीनों युवकों को गंभीर छोटे आई है खबर के अनुसार ड्राइविंग करते समय युवा सोशल मीडिया में लाइव था अनियंत्रित कार क्रेटा डिवाइडर से जा भीडी.

यह मामला रिंग रोड pwd ओवर ब्रिज के पहले राजेंद्र नगर के पास का है.

ओवरटेक करने के चलते हुआ हादशा,कार ओवर स्पीडिंग कर रही थी जिसके चलते ये पहले एक दूसरी कार(फ़र्चुनर) को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी.

कार में 3 यूवक सवार थे सभी नशे के हालत में थे दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो ने 108 को फ़ोन करके बुलाया और चालक को अस्पताल ले जाया गया
यह मामला लगभग 12:00 बजे का है बताया ये भी जा रहा था की ड्राइविंग करते हूए युवक सोशल मीडिया में लाइव वीडियो बना रहे थे.

Share this