मंत्री से मिलने गई युवकों को ,काले कपड़े पहने की वजह मारपीट की गई ,बीजेपी वालों ने पीड़ित युवक के ऊपर FIR कराई

रायपुर। मंत्री गुरु रुद्र से शिकायत करने मुंगेली से आए युवकों की भाजपाइयों ने कांग्रेसी समझकर पिटाई कर दी. इन युवकों की गलती केवल यह थी कि इन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे. युवकों की शिकायत पर गंज थाने में भाजपाइयों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है

गंज थाने में मुंगेली निवासी राजेश छेदाईया और योगेश्वर सिंह ने अमित साहू, शुभांकर व अन्य भाजपाइयों ने खिलाफ नामदज एफआईआर दर्ज कराया है. मामले में रवि भास्कर और दिनू डाहरे प्रत्यक्षदर्शी हैं, जिनकी दूसरे रंग के कपड़े पहनने की वजह से पिटाई नहीं हुई. चारों युवक गुरु रुद्र के बंगले में निजी कार्यों की वजह से पहुंचे थे.

गंज के थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मारपीट करने का आरोप भाजपा नेता अमित साहू और सुधाकर द्विवेदी एवं अन्य के ख़िलाफ़ नामज़द एफ़आईआर दर्ज किया गया है, फ़िलहाल पीड़ित युवकों को मुलाहिजा के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मुंगेली से चार युवक राजेश छेदाईया, योगेश्वर सिंह, रवि भास्कर, दिनू डाहरे रायपुर आए थे. इनमें से दो युवक राजेश छेदाईया और योगेश्वर सिंह काले कलर के कपड़े पहने थे, और दो अन्य कलर के कपड़े पहने हुए थे. काले कपड़े पहने युवकों के साथ मारपीट हुई है.