बीजेपी नेता राजेश मूरत हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला – NV न्यूज़

Share this

NV news रायपुर :-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद काले झंडे दिखाने को लेकर अब सियासी पारा हाई हो चुका है। जहां एक तरफ भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है तो वहीं कुछ साल पहले सीडी कांड के भवंडर में घिरे रहने वाले बीजेपी नेता राजेश मूणत का गालियों भरा वीडियो वायरल हुआ है।

 

पूर्व मंत्री राजेश मूणत को पुलिस गिरफ्तार कर विधानसभा थाने लेकर पहुंची है। वहीं मौके पर जिले के अन्य थानों के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। वहीं कार्यकर्ताओं का आरोप है कि साइबर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने राजेश मूणत के गिरफ्तारी के दौरान उन्हें झापड़ मारा है व बदतमीजी करते हुए मूणत के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है। जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा थाने का घेराव कर दिया है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रखी थी, वहीं इसकी सूचना मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करते हुए विरोध को रोका और इसी बीच दोनों पार्टी के नेताओ में झड़प हुई। जिसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत सुलझाने पहुँचे थे।

इस दौरान मूणत की राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बहस हुई। जिसमें राजेश मूणत ने पुलिस से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेश मूणत की गिरफ्तारी से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा थाने में पहुँच कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share this