दीपक चाहर के चेहरे पर दिखा टीम इंडिया की हार का दर्द

 NV News :-  दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी , टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे का अंत हार के साथ किया है. वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की 4 रनों से शिकस्त हुई है. वह 0-3 से सीरीज हार गई. हालांकि जब दीपक चाहर बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाएगी. दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ आठवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की.

 

दीपक चाहर जब पवेलियन लौटे तब टीम इंडिया को 11 रनों की जरूरत थी. लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 5 रन जोड़ सकी औऱ 4 रन से मुकाबला हार गई. इस हार का दर्द दीपक चाहर के चेहरे पर साफ दिखा. मैच के बाद वह भावुक नजर आए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 287 रन बनाई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर ऑलआउट हो गई और मेज़बान टीम ने चार रनों से मुकाबला जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाज़ी में क्विंटन डिकॉक ने 124 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में Andile Phehlukwayo और Lungi Ngidi ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

कोहली और धवन की पारी बेकार

289 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. 18 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान केएल राहुल पवेलियन लौट गए. उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए. इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की.

शिखर धवन 73 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं किंग कोहली ने 84 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत शून्य पर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को बेहतरीन शुरुआत मिली. लेकिन दोनों सेट होने के बाद आउट हो गए. अय्यर ने 34 गेंदों में 26 और सूर्यकुमार ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की बदौलत 39 रन बनाए.