Share this
NV News नई दिल्ली :- भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हुए। जबकि 439 की इलाज के दौरान मौत हुई।
इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 49 हजार 335 हो गई है।3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145 लोग इस खतरनाक वैश्विक महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 4 लाख 89 हजार 848 कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
कोरोना के एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत 6 वें स्थान पर है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है। कोरोना से अमेरिका ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई है। कोरोना से बचाव के लिए देश में अब तक 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।