Share this
NV News:- मुंगेली जिले के प्रसिद्ध शंकर मंदिर, रामगढ़ खर्राघाट, जो कि लाखों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, के आसपास मांस और चखना सेंटर खुलने से भक्तों में आक्रोश है।
मंदिर परिसर के पास इन दुकानों को खोलने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कई बार अनुरोध किया था कि इन्हें हटाया जाए। लेकिन दुकानदारों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद वे अपनी दुकानें लगाने से नहीं माने।
इसको लेकर आज 04 मार्च 2025 को कलेक्टर, जिला मुंगेली को अपर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इन दुकानों को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
श्रद्धालुओं और हिंदू संगठनों की मांग है कि मंदिर के आसपास की पवित्रता और धार्मिक माहौल बनाए रखने के लिए अवैध रूप से लगे इन मांस और चखना सेंटरों को तुरंत हटाया जाए। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।