मुंगेली जनपद उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पुष्पलता पदमनी मोहले ने भरा नामांकन…NV News

Share this

NV News:- मुंगेली। आगामी जनपद उपाध्यक्ष पद के चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती पुष्पलता पदमनी मोहले ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके प्रस्तावक श्री पवन पाण्डेय और समर्थक श्री ताराचंद टंडन उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती मोहले ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें यह दायित्व सौंपती है, तो वे जनपद के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Share this