रायपुर: झंडा मामला में टिकरा पारा थाना की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर भेजा जेल

NV News रायपुर :-  रामजानकी मंदिर टिकरापारा के समीप अज्ञात लोगों द्वारा ( 06.12.2021) को धार्मिक झंडा गिराने का प्रयास किया गया था। उक्त प्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटना में अपराध पंजीबद्ध किया गया और घटना के वीडियो व साक्षियो के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 549/21 धारा 295, 295A, 147 ke तहत कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों के नाम

1.रहमत खान उम्र 19 वर्ष साकिन अयोध्या नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा

2. सरफराज खान उम्र 19 वर्ष साकिन गौसिया चौक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर
4. रिजवान खान उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

5.इमरान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

6. साहिल खान उम्र 23 वर्ष साकिन पीएचई ऑफिस के पास संजय नगर थाना टिकरा पारा

7. गुलाम एहफाज बक्स उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा

8. मोहम्मद अमान रजा उम्र 20 वर्ष साकिन संजय नगर गरीब नवाज चौक थाना टिकरापारा

9.मोहम्मद शाहरुख उम्र 21 वर्ष साकिन मठपुरैना थाना टिकरापारा

10. अरशद खान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *