Railways News: रेलवे की बड़ी सौगात: छत्तीसगढ़ को मिलेगा कनेक्टिविटी और विकास का नया आयाम
Share this
रायपुर। भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अगले पाँच वर्षों में देश के 48 प्रमुख शहरों में रेलगाड़ियों की संचालन क्षमता को दोगुना किया जाएगा। इस सूची में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे राज्य के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा बताया है।
मोदी सरकार में रेलवे का व्यापक आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का तेज़ी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा घोषित इस योजना से छत्तीसगढ़ जैसे उभरते राज्य को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रायपुर जंक्शन देश के प्रमुख रेल जंक्शनों में शामिल है, जहां प्रतिदिन लाखों यात्री आवाजाही करते हैं।
यात्रियों को मिलेंगी अधिक ट्रेनें और कम भीड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि संचालन क्षमता दोगुनी होने से यात्रियों को अधिक ट्रेनों की सुविधा, बेहतर ट्रेन आवृत्ति और कम भीड़भाड़ का लाभ मिलेगा। इससे यात्रियों का सफर अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनेगा।
उद्योग, व्यापार और लॉजिस्टिक्स को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह योजना केवल रायपुर ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य औद्योगिक और वाणिज्यिक शहरों के लिए भी बेहद लाभकारी होगी। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से निवेश, रोजगार और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
2030 तक बढ़ेगी रेलवे की परिचालन क्षमता
रेल मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2030 तक संचालन क्षमता बढ़ाने के लिए मौजूदा टर्मिनलों पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में नए टर्मिनलों की स्थापना, सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, यार्ड डेवलपमेंट, मल्टीट्रैकिंग और मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स का विकास किया जाएगा।
आम यात्रियों से लेकर उद्योगपतियों को राहत
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रायपुर में इन आधुनिक सुविधाओं के विकसित होने से आम यात्रियों, छात्रों, मरीजों, उद्योगपतियों और व्यापारियों—सभी वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार रेलवे मंत्रालय के साथ समन्वय कर योजना को तेज़ी से लागू करने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।
‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ देश के सर्वश्रेष्ठ रेल संपर्क वाले राज्यों में शामिल होगा और यह पहल “विकसित भारत @2047” के संकल्प को सशक्त बनाएगी।
छत्तीसगढ़ में 41 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाएं
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से कार्य प्रगति पर है। इसमें नई रेल लाइनों का निर्माण, ट्रैक दोहरीकरण, रेलवे फ्लाईओवर और ब्रिज शामिल हैं। केंद्र सरकार ने चालू बजट में राज्य के लिए 6925 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण पूरा
राज्य में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। रावघाट-जगदलपुर, धरमजयगढ़-लोहरदगा और खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा जैसी कई नई रेल परियोजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।
ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों को भी मिल रहा लाभ
रावघाट परियोजना के अंतर्गत दल्लीराजहरा-अंतागढ़ सेक्शन में यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर और सस्ती परिवहन सुविधा मिली है।
केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री का आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक रेलवे बजट और अभूतपूर्व परियोजनाएं मिली हैं, जो राज्य के औद्योगिक, खनिज और आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
