Share this
Train accident: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास रेल हादसा हुआ है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हादासे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं. हादसा न्यू दोमोहनी और न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के बीच करीब 4 बजकर 53 मिनट पर हुआ. ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. राहत और बचाव कार्य जारी है. एक यात्री ने बताया कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की जानकारी ली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं.