Share this
कोलकाता : उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मोयनागुरी में गुरुवार दोपहर गुवाहाटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने और उसके छह डिब्बे पटरी के किनारे खाई में गिर जाने से तीन शव बरामद किए गए.
कुल हताहतों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि कम से कम 15 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीपुरद्वार के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और रेलवे अधिकारियों की टीम मौके की ओर जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे के बारे में जानकारी ली।