Share this
NV News भिलाई :- वैशाली नगर पुलिस ने कैप -1 वृंदा नगर निवासी बीरो नाम की 55 वर्षीय महिला को गांजा बेचते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार है । आरोपित के पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है । पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है । पुलिस ने बताया कि – बीरे के पति करनैल सिंह की मौत हो चुकी है । पति की मौत के बाद से वो लंबे समय से चोरी छिपे गांजा बेच रही थी । इस बार मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है ।