Share this
NV न्यूज़ मुंगेली : आज NSUI मुंगेली के द्वारा SNG महाविद्यालय में छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा की माँग को लेकर NSUI राष्ट्रीय सहसंयोजक गोविन्दा गोस्वामी के नेतृत्व में महाविद्यालय का घेराव कर जिला कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
तहसीलदार ने छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा की माँग का ज्ञापन लेने के बाद SNG महाविद्यालय का निरीक्षण कर मूलभूत समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालयों के छात्रों ने बताया की 2021-22 का शिक्षण सत्र की पढ़ाई कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बाधित होकर ऑनलाइन माध्यम से सम्पूर्ण की गई है, किंतु इस वर्ष की मुख्य परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में लेने का निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है जिसके खिलाफ छात्रों व एनएसयूआई के साथी विरोध प्रदर्शन कर “जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा” का ध्येय रखते हुए सतत ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं अतः महोदय जी से निवेदन है ऑनलाइन मोड़ से महाविद्यालय की परीक्षा सम्पन्न करवा कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होने से बचाये।
मुख्यरूप से मनोज सोनकर, पोखराज बंजारे, योगेश्वर सिंह, राहुल यादव, मानु सिंह ठाकुर, ललित ताम्रकर, गोपेश साहू, वाशु पाण्डेय, महेंद्र साहू, यज्ञ पटेल, सोनू मनहर, भूपेश भास्कर, नीरज पांडे, आलोक रात्रे, सुधीर मरकाम, साक्षी तम्बोली, गजेंद्र साहू, प्राची सोनकर, सार्थक पांडे, प्रकाश दुबे, महावीर सोनी, रीना, अमन सिंह, हेमा सोनकर, किरण, अमन यादव, आदित्य श्रीवास, रितु यादव, निखिल यादव, मनीष शाह, आनंद यादव, महादेव दिवाकर, आकाश साहू, घनश्याम साहू, बिकेश पाल, मीना सोनकर, दामिनी बाँधले, अंजलि तोंडे, श्रद्धा श्रीवास, सोनी कोसले, NSUI के सभी कार्यकर्ता और महाविद्यालयों के छात्र भारी संख्या में उपस्थित रहे।