मुंगेली ब्रेकिंग :29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली: मुंगेली हाॅकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जा रहा है। मेजर ध्यानचंद जयंती 29 अगस्त को अक्षुण बनाए रखने हेतु जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रातः 07.30 बजे से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विकासखण्ड से चयनित 06 से 14 एवं 15 से 18 वर्ष के बालक, बालिकाएं भाग लेंगी।

राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक वाचस्पति सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गेड़ी-दौड़, रस्सी कूद, कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, शतरंज एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा बज्जर मुंगेली के अंतर्गत ताईक्वांडो, सिलम्बम, मलखम का प्रदर्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। उन्होंने जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खेल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे मुख्य रूप से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरम लाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, मुंगेली कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य अम्बालिका साहू, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के सदस्य शश्याम जायसवाल, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य रत्नावली कौशल और छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रभु मल्लाह को शामिल होने का आग्रह किया गया है। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

Share this