आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, कब होगी बारिश जानिए मौसम की पूरी खबर

Share this

NV News:-  ठंड धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और पूरे देश में गर्मी ने आहट दे दी है   कई महीनों से बंद ऐसी और पंखों ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. लेकिन मौसम  है कि लगातार करवट बदल रहा है. ऐसे में अगर छत्तीसगढ़  की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार अपना रूप बदल रहा है. कहीं बारिश  के साथ ओले  गिर रहे हैं. तो कहीं गर्मी लोगों को सता रही है .ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम का हाल क्या होने वाला है . यह लोगों के लिए जानना जरूरी है.

छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में बदलेगा मौसम
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त दक्षिणी हवाओं का आगमन छत्तीसगढ़ में होने की सम्भावना है. छत्तीसगढ़ में 03 मार्च यानी आज छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है.

इन इलाकों में हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग याने सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि उन स्थानों पर तेज बारिश नहीं होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है.

दिन में गर्मी शाम होते होते ठंडी का एहसास
गर्मी के आहट के साथ-साथ मौसम भी बदल रहा है. दिन में बहुत गर्मी लगती है तो शाम होते-होते हल्की ठंड लगनी शुरू हो जाती है. मौसम के लगातार बदलते रूप से लोक बेचैन तो है लेकिन जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में गर्मी इस बार अपने सुमार पर रहेगी

Share this