वनांचल ग्राम औरापानी में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन, जरूरी दवाइयों के अलावा बांटे गए दैनिक उपयोगी वस्तुएं,,,प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली: अपने सेवा कार्याे से जिले के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली संस्था प्रयास अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन मुंगेली के द्वारा 08 जनवरी दिन रविवार को जिले के वनांचल ग्राम औरापानी विकासखंड लोरमी में निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर, निःशुल्क दवाई वितरण, कम्बल साड़ी एवं दैनिक सामाग्री वितरण एवं वनभोज का आयोजन किया गया।

साथ ही विगत वषोँं की भांति इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टरों के द्वारा वनग्राम औरापानी, राजग, बोईरहा, पटपरहा ,सलगी के लगभग 200 से अधिक वनवासियों को निःशुल्क जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों को वितरण किया गया।

साथ ही लोरमी निवासी निरंजन अग्रवाल की सुपुत्री डॉ एकता अग्रवाल के द्वारा वनवासियो के दांतों की जॉच भी किया गया। वनवासियों को 450 कम्बल, 250 साड़ी, 200 गमछा, 200 जोड़े जूते-चप्पल, ऊनी कपड़ों के साथ शर्ट पेंट का भी वितरण संस्था के द्वारा किया गया। साथ ही 1000 लोगों को वन भोज में भोजन कराया गया।

प्रयास फाउडेशन का प्रमुख उद्वेश्य जरूतमंद लोगों की सहायता करना है। संस्था विगत 7 वषोँं से प्रतिवर्ष शीतकाल में निःशुल्क जांच शिविर, दवाई वितरण , दैनिक सामग्री वितरण एवं वनभोज का आयोजन करते आ रही है। साथ ही विगत सप्ताह हाथी के हमले के प्रभावित परिवार के 7000 रूपये की राशि, गर्म कपड़े, टॉर्च, साड़ी, गमछा, कंबल आदि का सहयोग किया गया।

अपने सेवाभाव से गरीबों के ईलाज के प्रसिद्ध राजधानी रायपुर के श्री जगन्नाथ मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल की टीम 2 दिन तक वनग्राम औरापानी में रहकर बैगा आदिवासियों का निःशुल्क जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरित किया गया जिसके लिए संस्था के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह्न से सम्मानित किया गया।

प्रयास फाउडेशन जिले के औरापानी और आसपास के गांव के लोगों को इलाज के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है और बरसात के दिनों में चारों तरफ से पानी भर जाने की वजह से किसी प्रकार का इलाज नहीं हो पाता जिसके कारण बीमार एवं अन्य समस्या से ग्रस्ति होकर भगवान भरोसे रहते हैं।

इस स्थिति में हमारी संस्था के द्वारा छोटे-छोटे उनकी बीमारियों के लिए, उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए, वनवासियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते आ रही है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया।

 

Share this