उद्घाटन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, 15 लोग

Share this

कोरबा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यक्रम के दौरान उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। आज पूर्व मुख्यमंत्री कोरबा प्रवास पर रहे। मधुमक्खियों के काटने से 15 लोग घायल हो गए। सभी एक कार एजेंसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उद्घाटन करने पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे थे। उद्घाटन करने के बाद जैसे ही सब मंच पर बैठे थे। उसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया

परिसर के पास भोजन तैयार किया जा रहा था

इसके करीब में मधुमक्खियों का छत्ता काफी समय से मौजूद था। किचन शेड से धुआ उठने के साथ संबंधित स्थान तक पहुंच गया। जिसके बाद मधुमक्खियां बिखर गई और लगभग 15 लोगों को काट दिया।

पूर्व सीएम बुधवार को कोरबा दौरे पर थे

यहां वह शहर के सीतामढ़ी जाने वाले मुख्यमार्ग पर बनाए गए एक निजी कार एजेंसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह एजेंसी बीजेपी नेता अशोक मोदी ने शुरू की है। रमन सिंह और अन्य नेता एजेंसी का फीता काटने के बाद मंच पर बैठे थे। उसी दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद सब को अस्पताल भेजा गया।

सभी की हालत सामान्य

बताया गया कि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के लिए एजेंसी संचालक ने लंच की व्यवस्था की थी। इसलिए रोड़ की दूसरी तरफ खाना बनाया जा रहा था। इसी खाने के धुएं से बगल के बिल्डिंग में लगी मध्मुक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां आईं और लोगों पर हमला कर दिया। लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही मधुमक्खियों ने एक-एक कर 15 लोगों को काट दिया।

Share this