Share this
NV News:- बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पीछे फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD की भूमिका बताई जा रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने विभाग के छात्रों को विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ खड़ा किया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय से कुछ छात्र खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूसरे राज्य जा रहे थे। इसी दौरान कुछ अन्य छात्र भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने की मांग को लेकर कुलपति (VC) से मिलने पहुंचे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने फंड की कमी का हवाला देते हुए उन्हें जाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज छात्रों ने VC की गाड़ी के पास खड़े होकर विरोध शुरू कर दिया।