Share this
NV News:- रायपुर। तेलीबांधा क्षेत्र में बीफ करी और गौ मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रूबी वनलारेग और रविंद्र पाल अग्रवाल के रूप में हुई है, जो नार्थ ईस्ट फ़ूड कार्ट और किचन के संचालक हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित अपनी दुकान और रेस्तरां में बीफ करी के नाम पर डिब्बाबंद गौ मांस बेच रहे थे। रूबी ग्राहकों को पैकिंग में गौ मांस उपलब्ध करा रही थी, जबकि रविंद्र पाल अग्रवाल इस कारोबार का मुख्य निवेशक था।
सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा और गौ मांस जब्त कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।