Education News: स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षक-कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, नया साल फांके में बीता

Share this

Education News, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय (SEJES) इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रही है। योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है, जिससे करीब 1600 परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।

Education News, नया साल भी रहा बेरंग

सरकारी कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर और शिक्षकों को संविदा नियुक्ति के माध्यम से इन विद्यालयों में पदस्थ किया गया है। लेकिन नया साल वेतन के बिना शुरू होने से शिक्षकों का गुजर-बसर मुश्किल हो गया है। कई कर्मचारी बैंक लोन, इलाज और घरेलू खर्च पूरे नहीं कर पा रहे हैं।

 

Swami Atmanand School Salary Issue: बिलासपुर जिले में 34 सेजेस स्कूल संचालित

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। बिलासपुर जिले में 34 सेजेस स्कूल हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में संचालित हैं, जिनमें संविदा शिक्षक और प्रतिनियुक्ति पर शासकीय कर्मचारी कार्यरत हैं।

 

Swami Atmanand School Salary Issue: आवंटन नहीं होने से अटका भुगतान

दिसंबर माह समाप्त हो जाने के बावजूद शालाओं को पर्याप्त आवंटन जारी नहीं किया गया, जिसके कारण वेतन बिल वापस नहीं हो पा रहे हैं। आमतौर पर 15 से 20 तारीख के बीच आवंटन मिलने पर वेतन तैयार कर बैंक में जमा किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।

 

1250 से अधिक शासकीय कर्मचारी भी प्रभावित

जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है उनमें लगभग 1250 प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शासकीय कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनका वेतन पहले नियमित ट्रेजरी मद से निकलता रहा है।

 

Swami Atmanand School Salary Issue: टीचर्स एसोसिएशन ने उठाई मांग

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस मुद्दे पर डीपीआई और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की जा चुकी है।

उन्होंने मांग की है कि—

प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों का वेतन पूर्व की तरह ट्रेजरी से दिया जाए

संविदा शिक्षकों के लिए पूरे वर्ष का आवंटन एकमुश्त किया जाए

बार-बार की आवंटन प्रक्रिया को समाप्त किया जाए

 

Swami Atmanand School Salary Issue: वेतन संकट पर सरकार से पहल की मांग

एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो शिक्षकों और कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ेगी। शिक्षा विभाग से मांग की गई है कि समय पर वेतन भुगतान की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

Share this

You may have missed