छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: कांग्रेस ने जारी की घोषणा पत्र, किसानों की कर्ज़ माफी के साथ 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करेगी- नववर्ष न्यूज

N.V.News रायपुर: धान का 3200 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ऐलान किया। रायपुर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया.। इस दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे।

1. फिर से होगा कर्जा माफ कांग्रेस का दिल है साफ

2. धान का मिलेगा 3200 रुपए प्रति क्विंटल

3. तेंदूपत्ता का मिलेगा 6000 रुपए प्रति मानक बोरा और सालाना 4000 रुपए बोनस

4. सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में

5. अभी से शुरू हो चुकी है 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी

6. 200 यूनिट बिजली सबको मुफ्त

7. KG से लेकर PG तक शिक्षा पूरी तरह FREE डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, ITI सहित