Share this
N.V.News मुंगेली: खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल और स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 117वें एपिसोड के तहत ‘Sunday to Cycle’ का आयोजन पूरे भारत में किया गया। इस अभियान में मुंगेली पुलिस ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिसमें मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस द्वारा फिट इंडिया मिशन साइकिलिंग अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ-साथ अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक नरगिस खिस्ट तिग्गा बघेल, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरी. अमित गुप्ता, उपनिरी. गिरजाशंकर यादव, उपनिरी. संतोष शर्मा समेत जिला मुंगेली के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी साइकिल पर सवार हुए। इस दौरान साइकिल रैली रेस्ट हाउस मुंगेली से दाउपारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चली, जिसमें “फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज” का नारा लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने इस अवसर पर बताया कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और फिटनेस को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। उन्होंने आम जनता से प्रतिदिन 30 मिनट साइकिल चलाने की अपील की, जिससे सहनशक्ति में वृद्धि, तनाव में कमी और हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान साइकिलिंग में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फिट इंडिया पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अभियान ने मुंगेली जिले के नागरिकों को शारीरिक गतिविधियों के महत्व के प्रति जागरूक किया और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी।