CG News: अतुल साहू को लगातार तीसरी बार ABVP का मुंगेली जिले का जिला संयोजक नियुक्त किया गया- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छत्तीसगढ़ प्रदेश का 57वां प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी तक राजनांदगांव के संस्कारधानी में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में 2025-26 के लिए संगठनात्मक घोषणाएँ की गईं, जिसमें मुंगेली जिले से अतुल साहू को लगातार तीसरी बार जिला संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया।

अतुल साहू ने ABVP के कार्यों को छात्रहित और राष्ट्रहित के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “ABVP विद्यार्थियों के अधिकारों और राष्ट्र की समृद्धि के लिए कार्य करने वाली सबसे बड़ी छात्र संगठन है। मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूँ कि मुझे इस संगठन में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।”

पूर्व में अतुल साहू ने ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नगर मंत्री के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि वे हमेशा छात्र और राष्ट्रहित के लिए काम करते रहेंगे, और इस बार भी अपने कार्यों को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

 

Share this