Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसके सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी सुशील जायसवाल और मुंगेली के आरआई नरेश साहू ने एक किसान से जमीन सीमांकन के नाम पर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित विभाष सोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता शेखर सोनी के नाम की कृषि भूमि ग्राम रामगढ़ में स्थित है, जिसमें 12 खसरे की कुल 26 एकड़ जमीन का सीमांकन कराना था। इसके लिए पटवारी और आरआई ने 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद, 11 नवंबर को एसीबी बिलासपुर में सत्यापन किया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई थी। सत्यापन के दौरान पटवारी ने 4 लाख रुपये पर सहमति दी थी।
गुरुवार को प्रार्थी ने पटवारी से तय रकम देने के लिए मुलाकात की, तब पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत लेने भेजा। जैसे ही गुलाब दास एक लाख रुपये लेकर पहुंचा, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल भी पकड़ में आ गए।
आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आरआई नरेश साहू की संलिप्तता की जांच की जा रही है।