Share this
NV News महासमुंद :छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शासकीय भूमि की फर्जी बिक्री के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने 14 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है। इनमें भूमि दलाल, पटवारी, आरआई, तहसीलदार और अन्य सरकारी अधिकारियों सहित कुल 14 आरोपी शामिल हैं। आरोपियों ने मिलकर 300 एकड़ शासकीय वन भूमि को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेच डाला था।
इस मामले में मुख्य आरोपी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उर्फ फुन्नू अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने तत्कालीन पटवारी, आरआई, तहसीलदार और उप पंजीयक की मदद से भूमि को रायगढ़ के गोविंद अग्रवाल और उसके परिवार के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी थी। बाद में यह भूमि जिंदल स्टील पावर लिमिटेड को करोड़ों रुपये में बेची गई।
ईओडब्ल्यू ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। अब विशेष न्यायालय महासमुंद में 2,500 पेज का चालान पेश किया गया है, जिसमें आरोपी भू माफिया फुन्नू अग्रवाल, उसके सहयोगी बेंजामिन सिक्का, चमरू यादव, तितास बनिक और अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।