छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर में ट्वीट करके दी ।आज प्रदेश में 23 हजार 767 सैम्पलों की जांच हुई । जांच में से 106 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं , प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.45 प्रतिशत है। कोरोना के बढ़े आंकड़ों के बीच अब खास लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। अमर अग्रवाल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। फिलहाल उनका इलाज घर पर ही चल रहा है । डाक्टरों की निगरानी उनका इलाज रहा है ।
अमर अग्रवाल ट्विटर पर लिखा-
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है चिकित्सकों की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।विगत दो-तीन दिनों में जो भी मेरे कांटेक्ट में आए हो सभी सेआग्रह हैं समय पर अपना परीक्षण करा लें ताकि समय पर आवश्यकता होने से उपचार हो जावे।आप सभी के स्नेह प्रेम से जल्द हीआपके बीच उपलब्ध हो सकूँगा।