बलौदा बाजार : 2 दिन से लापता बच्चों का मिला शव, गांव में पसरा मातम

Share this

NV News:-   छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में घर से खेलने निकलने के बाद 48 घंटों से लापता दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरबाय के दोनों बच्चों की उम्र महज 5 और 7 साल है, दोनों शनिवार से लापता थे, जिनकी लाश गांव से 2 किलोमीटर दूर सूनसान खेत में मिली है।

शव मिलने की सूचना पर बलौदाबाजार SP समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की तफ्तीश कर रही है। दोनों बच्चों की लाश मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

लगाए जा रहे हैं तमाम कयास

बलौदाबाजार SP दीपक झा से बात करने पर बताया कि प्राथमिक दृष्टि से दोनों बच्चों की जहां लाश मिली है, वहां मिट्टी के डेले बड़ी मात्रा में मिले हैं जिससे लगता है कि मासूमों की कुचलकर हत्या की गयी है। इस वारदात की जांच के लिये रायपुर से स्पेशल टीम बुलाई गई है साथ ही फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम भी लगातार मामले की छानबीन कर हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश कर रही है।

परिजनों की प्रशासन से गुहार

बच्चों के बडे़ पिताजी ने बताया कि मासूम दो दिन से गायब थे और गांव वाले मिलकर तलाश कर रहे थे तथा पुलिस भी पता तलाश कर रही थी। लेकिन मंगलवार सुबह दोनों बच्चों के खेत में होने की जानकारी मिली आकर देखे तो दोनो मृत थे घटना कौन किया और कैसे किया यह नहीं पता, पुलिस अच्छे से जांच करें और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

हालांकि, घटना स्थल पर डा. चंद्रा के नेतृत्व मे फोरेंसिक विभाग रायपुर की टीम व बलौदाबाजार डागस्कवॉड टीम सहित साइबर सेल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है। बच्चों के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान दिखाई दे रहे हैं, फिलहाल घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है।

Share this