Share this
NV news रायपुर ब्रेकिंग :-अट्ठारह दिनों से चली आ रही है सहायक शिक्षकों की हड़ताल आज खत्म हो गई सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद हड़ताल को वापस लेने का फैसला लिया इससे शिक्षा मंत्री के बंगले पर हुई बैठक में शिक्षा मंत्री ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था हालांकि उस बातचीत से शिक्षक संतुष्ट नहीं थे
लेकिन देर शाम CM से मुलाकात के बाद हड़तालियों ने आंदोलन खत्म करने का फैसला लिया
इससे पहले 11 दिसंबर से सहायक शिक्षकों की अनिश्चित काल हड़ताल जारी थी 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद से सहायक शिक्षक रायपुर के घटनास्थल पर डटे हुए थे
सहायक शिक्षकों को प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की तरफ से बुलावा मिला था जिसके बाद सहायक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मनीष मिश्रा की अगुवाई में आज वार्ता करने के लिए पहुंचे थे लेकिन बातचीत के दौरान कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला जिसके बाद नाराज फेडरेशन ने आपात बैठक बुलाई थी बैठक पर आखिरी निर्णय लिया गया