लैंडस्लाइड ने ली युवक की जान, जानिए पूरी खबर…NV News

Share this

NV News: छत्तीसगढ़ के रायपुर का 37 वर्षीय पोषण आडिल हिमाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड की चपेट में आने से मौत हो गया। दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गया यह युवक ट्रैकिंग के लिए अकेले निकल पड़ा था, लेकिन भारी बारिश के बीच आई प्राकृतिक आपदा ने उसकी जान ले ली। हादसे के तीन दिन बाद उसका शव बरामद हुआ और परिजनों को सौंपा गया।

दोस्तों संग निकला सफर पर,अकेले हुई ट्रैकिंग:

दरअसल,पोषण आडिल, पेशे से पेंटर, रायपुर के उरकुरा इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। 31 जुलाई को वह अपने पांच दोस्तों,शिव, धनेश्वर, संजय, हरिशंकर और निखिल सिंह के साथ हिमाचल सफर के लिए निकला। सभी का लक्ष्य था किन्नौर की खूबसूरत घाटियों में घूमना और एडवेंचर का मज़ा लेना।

एक अगस्त को ये सभी दिल्ली पहुंचे, जहां से किन्नौर के लिए आगे बढ़े। किन्नौर ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य था। दोस्तों का स्लॉट 3 अगस्त को मिल गया, जबकि पोषण का स्लॉट 4 अगस्त का था। नतीजतन, उसके दोस्त एक दिन पहले निकल गए और पोषण तंगलींग में रुक गया।

दोस्तो से आखिरी बातचीत फिर हादसा:

4 अगस्त को पोषण ने ट्रैकिंग शुरू की। 5 अगस्त की शाम 7:38 बजे उसकी आखिरी बार फोन पर दोस्तों से बात हुई। वह उस समय गणेश गुफा के पास था। उसी शाम हिमाचल प्रदेश में मौसम अचानक बिगड़ गया। और पहाड़ों में जोरदार बारिश, पानी का तेज बहाव और कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं होने लगीं।

बता दें स्थानीय प्रशासन ने उस दिन कई स्थानों पर अलर्ट जारी की जगहों थी।लेकिन पोषण के बारे में इसके बाद कोई खबर नहीं मिली।

जानकारी अनुसार,दो दिन बाद, यानी 7 अगस्त को दोस्तों ने स्थानीय पुलिस थाने में पोषण की गुमशुदगी दर्ज कराई। तलाश शुरू हुई तो लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र से एक शव बरामद किया गया। पहचान होने पर यह साफ हुआ कि यह शव पोषण आडिल का है।वही 8 अगस्त को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हिमाचल प्रशासन ने शव को हरिद्वार भेजा, जहां परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ।

Share this